ट्यूशन टीचर और बॉयफ्रेंड ने मिलकर रची 10वीं के छात्र की हत्या की साजिश

Share This

 

प्रदेश के कानपुर में एक बड़े कपड़ा व्यवसायी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला छात्र कुशाग्र सोमवार शाम को कोचिंग गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को अलकायदा के नाम से एक लेटर मिला जिसमें अपहरण की बात कही गई थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुशाग्र की हत्या अपरहण नहीं बल्कि साजिश के तहत महिला टीचर और उसके मंगेतर व साथी ने मिलकर की थी. इतना ही नहीं पत्र भेजने से पहले ही कुशाग्र की हत्या की जा चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लड़कों और महिला टीचर को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछतछ की जा रही है.

पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी

कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी मनीष कनोडिया का बेटा कुशाग्र सोमवार शाम को रोजाना की तरह कोचिंग पढ़ने स्कूटी से निकला था. लेकिन वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद कुशाग्र की मां ने मनीष को इसकी जानकारी दी. खोजने पर भी कुशाग्र का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद कुशाग्र की स्कूटी मिली. उसके कुछ देर बाद ही महिला टीचर रचिता के मंगेतर के घर से उसका शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि टीचर के मंगेतर प्रभात शुक्ला को शक था कि कुशाग्र का रचिता से अफेयर चल रहा है. जिसके बाद साजिश के तहत उसकी गला घोटकर हत्या कर दी गई. साथ ही हत्या को अपहरण का रंग देने के लिए अलकायदा के नाम से पत्र भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने महिला टीचर रचिता, मंगेतर प्रभात शुक्ला और उसके साथी अंकित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें छात्र कुशाग्र खुद प्रभात शुक्ला और टीचर के घर जाता हुआ दिखा. लेकिन आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपरहण किए जाने का पत्र लिखा था.

छात्र अपनी मर्जी से जाता हुआ सीसीटीवी में दिखा

जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रायपुरवा में एक दुखद घटना सामने आई. सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक 17 वर्षीय छात्र का अपहरण हुआ है. परिवार ने बताया कि एक लड़का स्कूटी से मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और एक पत्र देकर गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तफ्तीश में जुट गई. जिसके बाद खुलासा हुआ कि संबंधों के भीतर यह घटना हुई. रचिता इस छात्र को घर में ट्यूशन पढ़ाती रही है. रचिता का मंगेतर प्रभात शुक्ला और उसका दोस्त आर्यन इस काण्ड में शामिल थे. प्रभात शुक्ला के कहने पर रचिता ने छात्र को बुलाया था. छात्र अपनी मर्जी से जाता हुआ सीसीटीवी में दिखा. इसके बाद साढ़े 4 बजे के करीब वह घर में घुसा और 35-40 के भीतर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. बाद में जो लेटर दिया गया था, प्रारम्भिक जांच में लग रहा है कि वह भ्रमित करने के लिए था. जेसीपी ने बताया कि अभी तक हत्या का मोटिव और इंटेंशन का पता नहीं चला है. इतना तय है कि हत्या जान-पहचान में हुई है. हमने कमरे को सील कर दिया है, स्कूटी भी जब्त की गई है. लेटर भी काफी कंफ्यूजिंग है. रचिता ने पूछताछ में बताया है कि लेटर की हैंडराइटिंग प्रभात की है. तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आगे की पूछताछ जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *