गौतमबुद्धनगर के बिसरख में अकले लड़की के फ्लैट में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले डिलीवरी बॉय को बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है. यह बदमाश घर में अकेली देखकर लड़की के साथ गंदी हरकत किया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर दो दिन से उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच रविवार को पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की. लेकिन ऐन वक्त पर आरोपी ने दरोगा का पिस्टल छीन कर पुलिस पर तान दिया. ऐसे में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी.
हाउसिंग सोसाइटी में डिलीवरी के लिए गया था
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपी को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सुमित शर्मा के रूप में हुई है. आरोपी ने 27 अक्टूबर शुक्रवार की दोपहर में वारदात को अंजाम दिया था. उस समय आरोपी सुपरटेक इको विलेज हाउसिंग सोसाइटी में डिलीवरी के लिए गया था. इस समय लड़की घर में अकेली थी. आरोपी ने उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए रेप की कोशिश की थी. हालांकि लड़की ने जब शोर मचाया और भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने उसी समय आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.