आजम खान के ENCOUNTER वाले सवाल पर बोले राम गोपाल यादव इसका अंदाजा किसी को नहीं होगा

Share This

 

उत्‍तर प्रदेश के इटावा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद प्रो. राम गोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की ओर से अपने एनकाउंटर की आशंका जताए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सपा नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं होगा.

मुख्यमंत्री को कुछ विभागीय अधिकारी घेरे हुए

रामगोपाल यादव का यह बयान सामने आने के बाद अब यह बात भी साफ हो गई है कि सपा नेताओं को आजम के एनकाउंटर का डर भी सताने लगा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि आजम खान के साथ जितना अन्याय हो रहा है. उतना अन्याय अभी तक किसी भी राजनीतिक नेता के साथ नहीं हुआ है. रामगोपाल यादव बोले कि यूपी के मुख्यमंत्री को कुछ विभागीय अधिकारी घेरे हुए हैं, जो मुख्यमंत्री को गलत सूचना देते हैं और असलियत तक जाने नहीं देते हैं. अंत में उन्होंने एनकाउंटर पर कहा कि यूपी में सभी एनकाउंटर फर्जी तरीके से हो रहे हैं. यदि किसी को पकड़कर मार दिया जाए तो उसे एनकाउंटर नहीं हत्या कहेंगे.

फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में गए जेल

अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को उन्हें, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत ने 7 साल कारावास की सजा सुनाई थी. साथ ही 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद उन्हें रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था. इसके बाद 22 अक्टूबर को तड़के आजम खान को रामपुर जिला कारागार से सीतापुर और और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई की जेल भेज दिया गया था.

आजम खान ने जताई एनकाउंटर की आशंका

रामपुर जेल से निकलते समय आजम खान ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है. राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करार देते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश मे जितनी भी मुठभेड़ें हो रही हैं, सभी फर्जी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *