आज शादी के बंधन में बंधेंगे SP कुशीनगर, बेहद खास है इनकी शादी का कार्ड

Share This

शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर जगह इसकी धूम दिखाई दे रही है। इसी क्रम में आज एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी का कार्यक्रम उनके गृह जनपद यानी कि सुल्तानपुर में आयोजित होगा। अपनी शादी में उन्होंने अपने सभी करीबियों को निमंत्रण भेजा है।।

बेहद खास है कार्ड

जानकारी के मुताबिक, एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल की शादी आज दीक्षा के साथ होने जा रही है। इसकी तैयारी भी पूरी हो गई हैं। उनके इन निमंत्रण पत्र में सबसे खास उनकी शादी का कार्ड है। दरअसल, उनके कार्ड में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की तस्वीर बनी है। जिसको देखकर हर कोई उनके कार्ड की तारीफ कर रहा है।

कौन हैं एसपी धवल जायसवाल

मूल रूप से सुल्तानपुर (यूपी) के रहने वाले धवल जायसवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इलाहाबाद विवि से ग्रेजुएट करने के बाद आपने दिल्ली स्थित जेएनयू से स्नातकोत्तर किया और दिल्ली विवि से एमफिल किया। इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी करते हुए दिल्ली विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अध्यापन कार्य किया। इस तरह कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हुए 2016 में आईपीएस अफसर बनने के अपने सपने को साकार कर लिया। वो अपने काम के प्रति काफी ईमानदार और कर्मठ रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *