उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई। यह हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के नजदीक टेकारी मोड़ पर हुआ। मृतक पुलिसकर्मी का नाम शेषनाथ यादव था और वह प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में दरोगा के पद पर कार्यरत थे।
मौके पर ही हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दरोगा शेषनाथ यादव अपनी कार से जौनपुर से प्रतापगढ़ जा रहे थे। जब उनकी कार टेकारी मोड़ के पास पहुंची तो वह दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत कई पुलिसकर्मी सिकरारा थाने पहुंचे।
विभाग में शोक की लहर
शेषनाथ यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले थे और 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उनकी मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।