यूपी पुलिस के अफसर लगातार विभाग की कार्यशैली को और मजबूत बनाने में जुट रहते हैं। जिस क्रम में मेरठ जिले के एडीजी टेक्निकल नवीन अरोड़ा ने अचानक मेरठ में क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक विभाग का दौरा किया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
क्राइम ब्रांच में फिंगरप्रिंट तकनीक का प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, एडीजी अरोड़ा ने सबसे पहले क्राइम ब्रांच का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराधियों के फिंगरप्रिंट लेने की आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने खुद अपने फिंगरप्रिंट देकर सिस्टम की कार्यप्रणाली को परखा।
इसके बाद एडीजी टेक्निकल फॉरेंसिक विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीम से क्राइम सीन से फिंगरप्रिंट एकत्र करने की प्रक्रिया के बारे में गहन जानकारी हासिल की।
कमियों पर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान एडीजी अरोड़ा को दोनों विभागों में कुछ खामियां नजर आईं। उन्होंने अधिकारियों को इन कमियों को तत्काल दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लगभग 45 मिनट तक चले इस निरीक्षण के दौरान एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी एडीजी के साथ रहे। एडीजी ने दोनों विभागों के कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने और अधिक कुशलता से काम करने के लिए प्रेरित किया।