इस IPS के पास है DGP से भी ज्यादा संपत्ति, ब्यौरा देखकर हर कोई हैरान

Share This

बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की संपत्ति को लेकर दिलचस्प खुलासे हुए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि पटना के एसएसपी अवकाश कुमार की संपत्ति पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार से ज्यादा है।

कौन कितना संपन्न?

डीजीपी विनय कुमार के पास कुल 45.33 लाख रुपये की चल संपत्ति है, लेकिन उनके पास नकद कितनी राशि है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। अचल संपत्ति के रूप में उनके नाम पर बिहटा में 3,224 वर्गफीट का एक प्लॉट है। दूसरी तरफ, पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के पास 1.92 करोड़ रुपये की चल संपत्ति दर्ज है। उनकी अचल संपत्ति 29.37 लाख रुपये की है, जिसमें उनकी पत्नी के नाम बिहटा और पालीगंज में जमीन शामिल है, जबकि दानापुर में उनके नाम से भी संपत्ति है।

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की कुल संपत्ति करीब 2.79 करोड़ रुपये की है। इसमें 79.78 लाख रुपये की चल संपत्ति और दो करोड़ रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है। उनके पास 520 ग्राम सोना और दो किलो चांदी भी है। इसी तरह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की कुल संपत्ति 3.55 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें 79.51 लाख रुपये चल संपत्ति है।

अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की संपत्ति

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी की कुल संपत्ति 2.65 करोड़ रुपये है। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की कुल संपत्ति 1.75 करोड़ रुपये के आसपास है, जिसमें 80.21 लाख रुपये की चल और 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। वे पटना में एक फ्लैट और उत्तर प्रदेश में तीन एकड़ पुश्तैनी जमीन के मालिक हैं।

आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सिंह की संपत्ति सबसे ज्यादा है। उनके पास 3.87 करोड़ रुपये की चल और 2.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, यानी कुल 6.27 करोड़ रुपये की संपत्ति। बिहार के गृह सचिव अरविंद चौधरी की कुल संपत्ति भी दो करोड़ से अधिक है, जिसमें 1.24 करोड़ रुपये की चल और 97 लाख रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *