अलीगढ में तैनात एसएसपी कलानिधि नैथानी ने त्योहार के बाद जिले में बड़ा फेरबदल किया है। एक वर्ष से अधिक एक ही चौकी पर तैनात 20 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। आगामी चुनाव के दृष्टिगत 44 दारोगाओं को इधर से उधर कर दिया। शिकायत मिलने व लापरवाही बरतने पर तीन दारोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें गौंडा थाने की बिरखू चौकी प्रभारी जसबंत सिंह, रघुवीरपुरी चौकी प्रभारी रामेश्वर दयाल, शाहजमाल चौकी प्रभारी सहंसर पाल सिंह शामिल हैं।
कई थाना प्रभारी भी बदले
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसी तरह गैर-जनपद से आए 19 दारोगाओं को थाना-चौकी पर तैनाती भी मिली है। इनके अलावा सिविल लाइन थाना प्रभारी विजय सिंह के गैर जनपद स्थानांतरण के चलते अपराध प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को यहां का प्रभारी बनाया गया है। खैर थाना प्रभारी सुबोध कुमार को अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है। इगलास इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को खैर थाना प्रभारी, इंटरनेट मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार पांडेय को इगलास थाना प्रभारी नियुक्त किया है। गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को सर्विलांस सेल प्रभारी, रविंद्र कुमार को थाना सिविल लाइन में अपराध प्रभारी निरीक्षक बनाया है। एसएसपी ने सभी को मनोयोग से जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।