VIRAT KOHLI के 50वें शतक पर UP POLICE ने कही ऐसी बात की जमकर हो गयी VIRAL

Share This

देश भर में इस समय वर्ल्ड कप का खुमार चरम पर है और लोगो को अब बेसब्री से 19 नवंबर का इंतजार है जब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम के खिलाडी अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच का फाइनल खेलेंगे। वहीं बुधवार को भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 50वां शतक भी ठोक दिया। ऐसे में कोहली को बधाई देने में UTTAR PRADESH POLICE भी पीछे नहीं रही। यूपी पुलिस ने विराट कोहली को बधाई तो दी ही, इसके साथ ही गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए एक खास संदेश भी दे दिया। अपने ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में यूपी पुलिस ने विराट कोहली के शतक को टन ऑफ सेफ्टी यानी कि सुरक्षा का शतक करार दिया है।

यूपी पुलिस ने क्या ट्वीट किया

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शतक जमाने वाले विराट कोहली को बधाई देते हुए यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, ‘जश्न मनाने के लिए एक शानदार माइलस्टोन। चाहे फील्ड हो या सड़क, हेलमेट आपका सबसे अच्छा बचाव है। यह उन लोगों के लिए है जो माइलस्टोन को यादों में बदल देते हैं।’ यूपी पुलिस ने आगे लिखा, ‘इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए विराट कोहली को बधाई। अपने संकल्प को हेलमेट की तरह पहनना।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *