हनीमून से रहस्यमयी ढंग से गायब नवविवाहिता सोनम यूपी में मिली, ADG ने दी जानकारी

Share This

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय गया था, लेकिन यह यात्रा एक दर्दनाक रहस्य में बदल गई। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 20 मई को शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए। अगले ही दिन, उनकी किराए की स्कूटी सोहरा इलाके में लावारिस मिली। लंबी तलाश के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाई में बरामद हुआ, जबकि सोनम का कुछ पता नहीं चल पाया था।

एडीजी ने दी जानकारी

इस सनसनीखेज मामले ने तब और मोड़ लिया जब सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिलीं। एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि सोमवार पुलिस को वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ‘काशी ढाबा’ पर अकेली अवस्था में दिखीं।

इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। ADG अमिताभ यश ने पुष्टि की कि सोनम को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। इंदौर पुलिस टीम गाजीपुर रवाना हो चुकी है।

मेघालय पुलिस ने मामले में तफ्तीश तेज कर दी है। मावलाखियात के एक टूरिस्ट गाइड ने खुलासा किया कि राजा और सोनम के साथ तीन अन्य लोग भी थे, जो हिंदी में बातचीत कर रहे थे। इन्हीं जानकारियों के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। एक अन्य संदिग्ध अभी फरार है।

11 मई को हुई थी शादी

गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को वे मेघालय हनीमून के लिए रवाना हुए थे, लेकिन सिर्फ तीन दिन बाद 23 मई को दोनों रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। अब पति की मौत और पत्नी की गाजीपुर से बरामदगी ने पूरे मामले को संदेहास्पद बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *