गर्मी से जूझती पुलिस को मिला राहत का हथियार, शाहजहांपुर में बांटे गए कूलिंग हेलमेट

Share This

शाहजहांपुर में बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप में सड़कों पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को अब राहत मिलने जा रही है। जिला पुलिस प्रशासन ने एक अभिनव कदम उठाते हुए ट्रैफिक पुलिस को “एसी हेलमेट” वितरित किए हैं, जो गर्मी में राहत के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। यह पहल पुलिस बल के आधुनिकीकरण और कर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

पुलिस कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

पुलिस कार्यालय में आयोजित समारोह में एसपी राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार और एसपी देहात भावरे दीक्षा अरुण की मौजूदगी में 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ये विशेष हेलमेट दिए गए। इन हेलमेट्स में बैटरी से चलने वाले मिनी पंखे लगे हैं, जो लगातार हवा देते हैं और सिर को ठंडा बनाए रखते हैं। इसके अलावा हेलमेट में हार्ड प्लास्टिक से बने शील्डयुक्त चश्मे भी लगे हैं, जो तेज धूप से आंखों की सुरक्षा करते हैं।

20250516 184034

एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि यह पहल सिर्फ आराम के लिए नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और कार्य प्रदर्शन को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ ड्यूटी करें, ताकि जनता को बेहतर सेवा मिल सके।

आठ घंटे का है बैकअप 

इन एसी हेलमेट्स की बैटरी क्षमता लगभग आठ घंटे की है, जिससे पुलिसकर्मी एक पूरी शिफ्ट के दौरान इसे बिना रुकावट इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये हेलमेट गर्मी में ठंडी और सर्दी में गर्म हवा देने की क्षमता रखते हैं, जिससे यह सालभर उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम में सीओ सिटी पंकज पंत समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *