हाथरस: किराया मांगने पर नाराज़ ट्रैफिक सिपाही ने काटा रोडवेज बस का चालान, वीडियो वायरल

Share This

गर्मी से तपते उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैफिक सिपाही और रोडवेज बस कंडक्टर के बीच हुए किराया विवाद ने पूरे माहौल को और गरमा दिया। यह मामूली कहासुनी सिर्फ बहस तक नहीं रुकी, बल्कि एक रोडवेज बस का चालान तक कट गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक सिपाही चालान करते और कंडक्टर से बहस करते दिखाई दे रहा है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार, यह मामला हाथरस से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस का है। बस स्टैंड से ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुरेश गौतम सवार हुआ, जिसे सासनी तक जाना था। कंडक्टर ने नियमानुसार 17 रुपये किराया मांगा, लेकिन सिपाही इस पर भड़क गया। आरोप है कि उसने किराया देने से मना करते हुए बस को बीच सड़क पर रुकवा दिया और उसकी तस्वीरें खींचकर चालान थमा दिया।

इस घटनाक्रम के चलते बस काफी देर तक अलीगढ़ रोड पर रुकी रही, जिससे गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बस में बैठे यात्रियों ने भी नाराजगी जताई कि वर्दीधारी होने का मतलब यह नहीं कि कानून के नियमों को ताक पर रख दिया जाए।

सिपाही ने कहा ये

घटना के बाद सिपाही सुरेश गौतम ने सफाई देते हुए कहा कि बस चालक गलत तरीके से वाहन चला रहा था और रोकने पर बहस करने लगा, इसलिए बस की तस्वीर ली गई। वहीं, हाथरस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इरफान अहमद ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *