गर्मी से तपते उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैफिक सिपाही और रोडवेज बस कंडक्टर के बीच हुए किराया विवाद ने पूरे माहौल को और गरमा दिया। यह मामूली कहासुनी सिर्फ बहस तक नहीं रुकी, बल्कि एक रोडवेज बस का चालान तक कट गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक सिपाही चालान करते और कंडक्टर से बहस करते दिखाई दे रहा है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, यह मामला हाथरस से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस का है। बस स्टैंड से ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुरेश गौतम सवार हुआ, जिसे सासनी तक जाना था। कंडक्टर ने नियमानुसार 17 रुपये किराया मांगा, लेकिन सिपाही इस पर भड़क गया। आरोप है कि उसने किराया देने से मना करते हुए बस को बीच सड़क पर रुकवा दिया और उसकी तस्वीरें खींचकर चालान थमा दिया।
इस घटनाक्रम के चलते बस काफी देर तक अलीगढ़ रोड पर रुकी रही, जिससे गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बस में बैठे यात्रियों ने भी नाराजगी जताई कि वर्दीधारी होने का मतलब यह नहीं कि कानून के नियमों को ताक पर रख दिया जाए।
सिपाही ने कहा ये
घटना के बाद सिपाही सुरेश गौतम ने सफाई देते हुए कहा कि बस चालक गलत तरीके से वाहन चला रहा था और रोकने पर बहस करने लगा, इसलिए बस की तस्वीर ली गई। वहीं, हाथरस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इरफान अहमद ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।