सहारनपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक प्रेमी जोड़े ने थाने के परिसर में स्थित मंदिर में सात फेरे लेकर अपना जीवनसाथी चुन लिया। इस विवाह में पुलिसकर्मियों ने भी सहयोग किया और दोनों परिवारों की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई। इस अनोखी घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
ये है मामला
घटना तब शुरू हुई जब सोमवार को सुल्तानपुर गांव की रहने वाली शिवानी थाने पहुंची। उसने पुलिस से शिकायत की कि नसरुल्लागढ़ गांव का रहने वाला परविंदर, जिससे वह प्रेम करती है, शादी करने से इंकार कर रहा है। शिवानी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस पर पुलिस ने परविंदर और उसके परिवार को थाने बुलाया।
थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, लेकिन शिवानी अपनी जिद पर अड़ी रही कि वह केवल परविंदर से ही विवाह करेगी। काफी समझाने के बावजूद जब युवती अपने फैसले से पीछे नहीं हटी, तो पुलिस अधिकारियों ने दोनों परिवारों की सहमति से थाना परिसर में स्थित मंदिर में उनकी शादी कराने का फैसला लिया।
परिजनों की सहमति के बाद हुई शादी
पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और फेरे लिए। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी इस विवाह के साक्षी बने। शादी के बाद मिठाइयां बांटी गईं और सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इसके बाद शिवानी की वहीं से विदाई हुई और परविंदर उसे अपने साथ ससुराल ले गया।