रिवॉल्वर रानी को अपनी शादी में फायरिंग करना पड़ा भारी, वीडियो हुआ वायरल तो FIR दर्ज

Share This

 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी में दुल्हन को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस को ये नहीं पता है कि दूल्हा-दुल्हन कौन हैं. उनके बारे में पता लगाया जा रहा है. मामला खटौली थानाक्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि दुधली गांव में एक शादी समारोह का ये वीडियो है. लेकिन पुलिस अभी इस बात की पुष्टि करने में लगी है.

फायरिंग कर रही थी तो पीछे से कई लोग

23 सेकंड के वायरल वीडियो में दिखा कि एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ खड़ी है. तभी एक शख्स वहां आया. उसने दुल्हन को पिस्टल थमाई. फिर दुल्हन ने पिस्टल को ऊपर करके फायरिंग करना शुरू किया. इस दौरान उस शख्स ने दुल्हन की फायरिंग करने में मदद की. दुल्हन ने तीन से ज्यादा बार हवाई फायरिंग की. जब दुल्हन फायरिंग कर रही थी तो पीछे से कई लोग उसकी तारीफ भी करते दिखे. एक ने कहा, ”वाह! कान सुन्न कर दिया.” दूसरे ने कहा, ”बहुत बढ़िया”. लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तक भी जा पहुंचा. पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. तीनों के बारे में पता लगाया जा रहा है. तीनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

पिस्टल दी और फायरिंग में मदद की

खटौली थाने के सब इंस्पेक्टर तपन जयंत ने बताया कि दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे ने भी इस दौरान फायरिंग की है. इसलिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही जिस शख्स ने दुल्हन को पिस्टल दी और फायरिंग में मदद की, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही तीनों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीँ डीएसपी यतेंद्र नागर ने बताया कि अज्ञात जोड़े के खिलाफ आईपीसी की धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव पैदा करना) और 336 (लोगों के जीवन को खतरे में डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. हमारी टीम मामले पर काम कर रही है. हम जोड़े और तीसरे शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही उनका पता लगाया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी. तदनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *