गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी गाड़ी के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवाने वाले आईएएस अभिषेक सिंह के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया है। दरअसल, आईएएस अभिषेक सिंह को गुजरात विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाकर भेजा गया था। इस दौरान अभिषेक ने सरकारी गाड़ी के साथ फोटो ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस मामले के बाद सुर्खियों में आए आईएएस ने 2023 अक्टूबर में अपना इस्तीफा दे दिया था।
इसलिए नामंजूर हुआ इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश कैडर में 2011 बैच के अभिषेक की बतौर ऑब्जर्वर ड्यूटी लगी थी। इस दौरान एक सरकारी गाड़ी के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। विधानसभा चुनाव के बीच आईएएस अधिकारी के आचरण को ठीक नहीं माना गया था और उन्हें ऑब्जर्वर की ड्यूटी से हटा दिया गया था, हालांकि, उसके बाद अभिषेक सिंह ने नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने अधिकारी को निलंबित करके राजस्व परिषद से अटैच कर दिया था।
मामले के तूल पकड़ने के बाद आईएएस ने अक्टूबर 2023 में आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब इस इस्तीफे को ब्यूरोक्रेसी ने नामंजूर कर दिया है। खबरों की मानें तो अभिषेक सिंह का इस्तीफा 4 महीने का वक्त गुजारने के बाद भी मंजूर नहीं हुआ है। मामले में नियुक्ति विभाग का कहना है कि अभी इस्तीफ़े में और भी वक्त लग सकता है क्योंकि कुछ जगहों से NOC आना बाकी है।
राजनीति में जाने के लगाए जा रहे कयास
आपको बता दें, कि इसी साल 26 जनवरी 2024 के मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने 29 जनवरी को एफबी पर पोस्ट की। फिर वीडियो शेयर कर जौनपुर से अयोध्या के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू करने की जानकारी दी। उनकी इस तरह की पोस्ट ये ये कयास लगाए जाने लगे कि वो लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि आईएएस छोड़ने के बाद अभिषेक सिंह ने बॉलीवुड की राह पकड़ ली थी। सनी लियोनी के साथ एक गाने में भी नजर आए थे।