कल यूपी के नए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कार्यभांर संभाल लिया है। लोकसभा चुनाव के पहले योगी सरकार ने आईपीएस प्रशांत कुमार को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंप कर काफी बड़ा कदम उठाया है। आईपीएस प्रशांत कुमार वही अफसर हैं, जो हमेशा अपराध और अपराधियों के खिलाफ काम करते हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है, कि उनके नेतृत्व में चुनाव सकुशल संपन्न होंगे। बुधवार को डीजीपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने आज यानि कि गुरुवार को वो पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
विभाग ने किया पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, नए कार्यवाहक डीजीपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले पोस्ट करके सीएम योगी को धन्यवाद कहा। इसके बाद देर शाम तक लोग उन्हें बधाई देते रहे। इसी क्रम में आज जब नए कार्यवाहक डीजीपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो पुलिस विभाग ने उनका अभिवादन किया। जिसके बाद उन्होंने अफसरों से मुलाकात की।
इस बारे में खुद पुलिस विभाग ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में लिखा है कि, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पुलिस मुख्यालय में अभिवादन- पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, श्री प्रशान्त कुमार के पुलिस मुख्यालय आने पर, गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अभिवादन किया गया, तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की गयी।
डीजीपी ने किया था धन्यवाद
इससे पहले कार्यवाहक के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस प्रशांत कुमार ने एक्स करके सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, एक गौरवशाली उत्तरदायित्व के लिये मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के विश्वास और आशीर्वाद के लिए अत्यंत आभारी हूँ। #UPPolice परिवार एवं प्रदेश के नागरिकों के साथ मिलकर विश्वास और सुरक्षा की नींव को मजबूत करते हुए माफियाओं और अपराधियों का सफाया जारी रहेगा।