यूपी पुलिस के उप निरीक्षक अभिजीत कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो में अनोखे तरीके से अपने प्यार का इजहार किया है। वीडियो में वो गाने पर लिप सिंक करते दिख रहे हैं। दरोगा अभिजीत सिंह वर्तमान समय में गोरखपुर के थाना तिवारीपुर में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है और लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। क्योंकि यूपी पुलिस के नियमों के अनुसार, वर्दी में इस तरह की सामग्री बनाना और साझा करना पूरी तरह से अनुचित है।
डीजीपी दे चुके हैं निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने पहले भी इस तरह के मामले का संज्ञान लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुलिस कर्मियों को वर्दी में किसी भी प्रकार की मनोरंजन सामग्री बनाने से बचना चाहिए। ताकि पुलिस बल की छवि को बनाए रखा जा सके और अनुशासन को सुनिश्चित किया जा सके। ऐसे में दारोगा अभिजीत का ये वीडियो पुलिस नियमों की अवहेलना का उदाहरण है।
https://x.com/dbabuadvocate/status/1889166356173767160
कईयों पर हुई है कार्रवाई
आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने से पहले कई रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अफसर कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं क्योंकि पुलिस बल में अनुशासन और कार्य के प्रति गंभीरता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई से ही यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों को पूरी गंभीरता से निभाएं।