आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अब यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। मुंबई में इस केस को लेकर दो अलग-अलग मामले चल रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ खार पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है और लोगों के बयान ले रही है।
दिया गया अल्टीमेटम
जानकारी के मुताबिक, मुंबई की खार पुलिस ने उन्हें जल्द पेश होने का निर्देश दिया है। पुलिस ने साफ किया है कि वह जांच को लंबा नहीं खींच सकते और रैना को 14 दिनों के भीतर पेश होना होगा। फिलहाल रैना के वकीलों ने समय की मांग की है, क्योंकि वह फिलहाल अमेरिका में टूर पर हैं और 17 मार्च को लौटेंगे, बावजूद इसके पुलिस लगातार उनके खिलाफ कुछ न कुछ कदम उठा रही है।
आपको बता दें कि खार पुलिस ने इस मामले में अबतक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और बलराज घई समेत तीन टेक्निकल लोग शामिल हैं। शो में आई ऑडियंस से भी पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।
इससे साथ साथ यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को भी ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में दिए गए बयान के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भले ही उन्होंने माफी मांगी हो, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आईटी मामलों की संसदीय समिति अब नोटिस भेजने पर विचार कर रही है।
सभी वीडियो की हो रही जांच
बड़ी बात ये है कि वर्तमान समय में महाराष्ट्र पुलिस समय रैना के यूट्यूब चैनल पर इंडिया गॉट लेटेंट सभी एपिसोड को छान रही है। इस शो के 12 एपिसोड्स हैं और इन पर ही साइबर सेल की नजर है। राखी सावंत, भारती सिंह, उर्फी जावेद, रघु राम समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज शो में होस्ट बनकर जाते रहे हैं।