आखिर किसकी शह पर 200 करोड़ के साम्राज्य का मालिक बन गया रवि काना, क्या कर रही थी NOIDA POLICE?

Share This

 

कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद नोएडा के गैंगस्टरों में एक नाम तेजी से उभरा है. यह नाम सात साल पहले तक स्क्रैप की छोटी सी दुकान करने वाले रवि काना का है. एक बार अनिल दुजाना का वरदहस्त क्या मिला, यह बदमाश तेजी से नोएडा एवं आसपास के अपराधियों का सिरमौर बन गया. यही नहीं, अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद उसके गैंग का मुखिया भी बन गया.

16 अन्य लोगों को भी नामजद किया

नोएडा पुलिस ने रेप के मामले में फिलहाल फरार चल रहे इस बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने इसकी पत्नी मधु और सेक्रेटरी काजल झा समेत 16 अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है. इस कहानी में आज हम यही जानने की कोशिश करेंगे इन सात वर्षों में ऐसा क्या हुआ, जिससे एक स्कूटर से चलने वाले कबाड़ी रवि काना के पीछे देखते ही देखते लग्जरी गाड़ियों का काफिला लग गया. दरअसल ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव का रहने वाला रवि काना हाल तक नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में कबाड़ का काम करता था.

अनिल दुजाना का राइट हैंड था काना

जबकि उसका भाई हरेंद्र प्रधान गैंगस्टर अनिल दुजाना के संपर्क में था. इसी रंजिश की वजह से गैंगस्टर सुंदर भाटी के लोगों ने साल 2015 में हरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद रवि काना खुद अनिल दुजाना से मिल गया और देखते ही देखते उसने दुजाना का राइट हैंड बन गया. नोएडा पुलिस के मुताबिक इसके बाद यह बदमाश खुले तौर पर सरिया लदे ट्रकों को लूटने लगा. इसके बाद साइट मैनेजरों को डरा धमका कर पूरा वजन दर्ज करा देता था.

जबरन लेता था स्क्रैप का ठेका

यही नहीं, इस गैंग के बदमाश बाजार भाव से ऊंच रेट पर व्यापारियों को उतारा गया सरिया बेचते थे. इससे कमाई बढ़ी तो इस गैंग ने जिले में संचालित कंपनियों, फैक्टरियों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हस्तक्षेप करना शुरू किया और मनमाने तरीके से स्क्रैप का ठेका लेने लगे. इससे महज तीन साल में ही इसकी संपत्ति 97 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई थी. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस बदमाश ने कुछ बेनामी कंपनियां भी खोल रखे हैं.

भाई को लड़ाया विधानसभा चुनाव

इन्हीं कंपनियों के नाम से यह सस्ता टेंडर डालता था और फिर तमाम कंपनियों को अपने पक्ष में टेंडर छोड़ने के लिए मजबूर करता था. बताया जा रहा है कि इस बदमाश के कई अफसरों और सफेदपोश लोगों से भी गहरा नाता है. इसके दम पर ही इसने पिछली बार जेवर विधानसभा से अपनी भाभी बेबन नागर को सपा का टिकट भी दिलाया था. पिछले दिनों जब इसने ग्रेटर नोएडा के गामा सेक्टर में गृहप्रवेश किया तो उसमें बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन भी किया था. इसमें कई राजनेता और अफसर पहुंचे थे. फिलहाल तो यह बदमाश फरार है, लेकिन इसकी गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *