हाल ही में पंजाब के जालंधर में बस्ती बावा खेल नहर के पास अर्जुन अवॉर्ड विनर डीएसपी दलबीर सिंह का शव मिलने से हड़कंप मच गया। माथे पर गोली मारकर उनकी हत्या की गई थी। शव मिलने के बाद से ही पुलिस फोर्स मामले की जांच में लग गई थी। अब खबर आ रही है कि डीएसपी बलबील सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करने में शहर के 500 सीसी टीवी कैमरे खंगाले और 80 ऑटो वाला से पूछताछ की। तब जाकर पुलिस के हाथ ये सफलता लगी।
ये था मामला
जानकारी देते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि 31 की रात को पंजाब पुलिस में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह की डेड बॉडी थाना 2 के इलाके में बस्ती बाबा खेल नहर पुल के पास से बरामद हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद सामने आया था कि डीएसपी की गोली मारकर हत्या हुई है। दलबीर सिंह के शरीर पर चोट के निशान थे और उनके माथे पर गोली मारी गई थी। शव मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल ही कार्रवाई शुरू करके हत्यारोपी की तलाश शुरू कर ही। पुलिस ने शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर मामले को ट्रेस करते हुए पता लगाया कि ऑटो ड्राइवर ने ही डीएसपी की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने माना कि उसकी रात को डीएसपी के साथ घर छोड़ने को लेकर विवाद हो गया था।
आरोपी ने कबूला गुनाह
आरोपी की पहचान प्रताप पुरा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि, उसका रात को डीएसपी के साथ घर छोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान जब वो बस्ती बाबा खेल नहर के पास पहुंचे तो दोनों में विवाद हाथापाई में बदल गया। उसने डीएसपी की पिस्टल निकाल कर उनपर गोली चला दी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वो हत्या के बाद इतना डर गया कि उसे मौके से भागना ही ठीक लगा।