UP POLICE ने कोर्ट में पैरवी कर दिलाई डेढ़ साल में मुख्तार अंसारी को 8 केस में सजा, इन बदमाशों पर भी चला हंटर

Share This

 

यूपी पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर के लिए प्रदेश के 68 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल कुंडली तैयार की है। जिसमें वह लोग शामिल है जो गंभीर अपराध किए हैं। इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसका नाम हटा दिया गया। अतीक और अशरफ का नाम भी मौत के बाद हटाया गया था। डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि अपराधियों को चिन्हित कर उनके मुकदमों में पैरवी लगातार की जा रही है। प्रदेश के चिह्नित माफिया और उनके गैंग के सह अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की विशेष पैरवी कराकर 54 अभियोगों में 25 चिह्नित माफिया और 44 गैंग सदस्यों (कुल 69) को दोष सिद्ध कराया गया है, जिसमें 2 को फांसी की सजा और शेष अन्य अपराधियों को अलग-अलग अभियोगों में आजीवन कारावास, सश्रम कारावास और अर्थदंड से दंडित कराया गया है।

यूपी पुलिस ने कोर्ट में पैरवी कर इनको दिलाई सजा

माफिया अपराधियों मुख्तार अंसारी (मृत), विजय मिश्रा, अतीक अहमद (मृत), योगेश भदौड़ा, मुनीर, सलीम, रुस्तम, सोहराब, अजीत सिंह उर्फ हप्पू, आकाश जाट, सिंहराज भाटी, सुन्दर भाटी, मुलायम यादव, ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुन्टू सिंह, अमित कसाना, एजाज, अनिल दुजाना, याकूब कुरैशी, बच्चू यादव, धर्मेन्द्र कीर्तल, रणदीप भाटी, संजय सिंह सिंघला, अनुपम दूबे, विक्रान्त उर्फ विक्की तथा ऊधम सिंह को मुकदमों में की जा रही सघन पैरवी तथा पुलिस मुख्यालय स्तर से कार्यवाही के लगातार सुनवाई के चलते न्यायालय से सजा कराई गई है।

मुख्तार अंसारी को डेढ़ साल में 8 मामलों में सजा
विजय मिश्रा को 3 मामलों में सजा।
अतीक अहमद को एक मामले में सजा।
बिजनौर के माफिया मुनीर और रेयान को 2 मामलों में जेल और फांसी की सजा।
आजमगढ़ के माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुन्टु सिंह और उसके 14 सहयोगियों को 2 मामलों में आजीवन कारावास और 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा।
मेरठ के चिन्हित माफिया अपराधी योगेश भदौड़ा और उसके पांच साथियों को 3 मामलों में आजीवन कारावास की सजा।
बागपत के माफिया अजीत सिंह उर्फ हप्पू को 3 मामलों में कारावास और अर्थदंड की सजा।
पीलीभीत के माफिया एजाज को 3 मामलों में कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा।
गौतमबुद्धनगर के माफिया रणदीप भाटी और तीन साथियों को एक मामले में आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा।
फतेहगढ़ के माफिया अनुपम दुबे को एक मामले में आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा।

यूपी पुलिस की लिस्ट में यह हैं मोस्ट वांटेड

मेरठ जोन: उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।

लखनऊ जोन: खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम, डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह।

वाराणसी जोन: मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।

गोरखपुर जोन: संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह।

गौतमबुद्धनगर कमिनरेट: सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।

कानपुर कमिश्नरेट: सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह।

प्रयागराज कमिश्नरेट: बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर।

वाराणसी कमिश्नरेट: अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, सुभाष सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *