मथुरा जिले के कोसी कलां थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात जब पुलिसकर्मी एक छापेमारी के लिए पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर पीटा और जब वे जान बचाकर भागने लगे, तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
भीड़ ने घेरा, फिर की मारपीट
नकासा मोहल्ले में पुलिस टीम संदिग्ध आरोपियों की तलाश में गई थी। टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, फिरोज कुमार, सिपाही निखिलेश कुमार, अभिषेक सिवाच और अंकित कुमार शामिल थे। सभी पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे और निजी वाहन से मौके पर पहुंचे थे।
जैसे ही पुलिस ने इलाके में पूछताछ शुरू की, वहां मौजूद कुछ लोगों ने टीम को घेर लिया। देखते ही देखते भीड़ ने हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों को घेरकर उन पर थप्पड़ और मुक्के बरसाए जा रहे हैं। जब पुलिसवाले बचकर निकलने की कोशिश करने लगे, तो हमलावरों ने दौड़ाकर पीटा और फिर उन पर पत्थर फेंके।
आरोपियों पर केस दर्ज
इस घटना के बाद पुलिस ने 24 लोगों को नामजद करते हुए 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें आबिद, इमरान, आस मोहम्मद, असलम, रहीस, राशिद, ताहिर, आसिफ, बबलू, शकील, यूसुफ, अकील, जुबैर, इस्लाम, हाजी हनीफ, फहीम और नईम शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि वे एक आरोपी को पकड़ने पहुंचे थे, तभी उन पर हमला हो गया। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिसकर्मियों का किसी अन्य मामले में विवाद हो गया था, जिसके बाद यह घटना घटी। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।