जहां एक तरफ योगी सरकार लगातार महाकुंभ को सफल बनाने के लिए कुछ न कुछ कदम उठाती दिख रही है, वहीं वहीं अब महाकुंभ का एक अकाउंट सस्पेंड होने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है खबरों की माने तो यह अकाउंट एक के नियमों के उल्लंघन की वजह से सस्पेंड किया गया है क्यों का तो यह कहना है कि इस अकाउंट को पहले हैक करने की कोशिश की गई है इसके बाद यह सस्पेंड हो गया हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है कि आखिर यह कुंभ का एक अकाउंट सस्पेंड क्यों किया गया।
नहीं आया आधिकारिक बयान
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ 2025 से जुड़ी डिजिटल गतिविधियों के लिए प्रशासन की तरफ से आधिकारिक X हैंडल @MahaKumbh_2025 को बनाया गया था। इस अकाउंट से महाकुंभ की तैयारियों और आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जा रही थीं। ऐसे में इसके सस्पेंड होने की खबर ने प्रशासन और आयोजकों के साथ ही श्रद्धालुओं को भी चिंतित कर दिया है। हालांकि, कई घंटों से सस्पेंड होने के बावजूद इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि प्रयागराज कुंभ के इस X हैंडल से 14000 लोग जुड़े हैं। इसे सर्च करने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है। अकाउंट के सस्पेंड होने से न केवल सूचना तंत्र बाधित हुआ है, बल्कि इससे सरकार की डिजिटल तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
फेक अकाउंट एक्टिव
बड़ी बात ये है कि इस वक्त महाकुंभ-2025 के नाम से कई फेक अकाउंट भी एक्टिव हैं। महाकुंभ-2025 नाम से कई अकाउंट वेरिफाइड भी हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।