Noida CP ने मांगा जवाब: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में फेल अफसरों पर हुई कार्रवाई

Share This

गौतमबुद्धनगर जिले में लंबे समय से ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्याएं बनी हुई हैं। इसी को लेकर शनिवार को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने यातायात व्यवस्था की समीक्षा की, जिसमें कई गंभीर खामियां सामने आईं। समीक्षा में पाया गया कि पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के बावजूद यातायात विभाग द्वारा कोई ठोस कार्ययोजना या डायवर्जन प्लान तैयार नहीं किया गया था।

लगातार बिगड़ रही थी हालत

दरअसल, पुलिस आयुक्त ने पहले ही डीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए थे कि वे जाम और यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए स्पष्ट कार्ययोजना बनाएं, अधीनस्थों की ड्यूटी लिखित रूप में लगाएं और हर क्षेत्र में सतत निगरानी करें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर में बार-बार जाम की स्थिति बन रही है।

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इतना ही नहीं, विभाग के 12 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें एक टीआई और दो टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जबकि एक मुख्य आरक्षी और चार आरक्षियों को अर्दली रूम में दंडित किया गया है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं

पुलिस आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा है कि यातायात व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में सघन निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनसुविधा सुनिश्चित की जा सके और आमजन को राहत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *