तो क्या किसी भी वक्त NOIDA POLICE कर सकती है फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी के पहले विजेता ELVISH YADAV को गिरफ्तार

Share This

 

NOIDA पुलिस ने रेव पार्टी को लेकर फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी के पहले विजेता एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज की है, उसमें एल्विश यादव का भी नाम है. विदेशी लड़कियों और सांपों के जहर वाली रेव पार्टी से नोएडा पुलिस ने न केवल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है, बल्कि कई प्रतिबंधित सांपों को भी बरामद किया है. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोप है कि ELVISH YADAV ने विदेशी लड़कियों के साथ गैरकानूनी ढंग से रेव पार्टी की थी और इस पार्टी में नशे के लिए कोबरा समेत कई जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल हुआ था. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए ये लोग मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस और वन विभाग की टीम ने रेव पार्टी पर रेड मारी और इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ है.

सूचना मिलने पर की थी रेड

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 में रेड मारकर इस रेव पार्टी का खुलासा किया. पुलिस ने रेड के दौरान रेव पार्टी से 9 जहरीले सांप भी बरामद किए. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 20 से 25 ML नशीला जहर भी बरामद हुआ है. बरामद सांपों में पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर शामिल है. पुलिस ने सेक्टर 51 सैफरन वेंडिंग विला में सूचना मिलने पर की रेड की थी, जिसके बाद इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ. वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और यह मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का है. स्नेक वेनम को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया.

गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम

नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफ‍िसर गौरव गुप्ता ने यह शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक, एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा व एनसीआर के फार्मो में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबर्स के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं, जिसमें बकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. एफआईआर में कहा गया है कि एक मुखबिर ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने वाले व सांपों व कोबरा वेनम का प्रबंध करने को कहा था, जिस पर उन्होंने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात कर लो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *