आज से दिल्ली की कमान बीजेपी की तेज तर्रार नेता रेखा गुप्ता को सौंप दी गई है। शालीमार बाग सीट से पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता ने गुरुवार को यानी कि आज दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ली। वे दिल्ली की 9वीं और चौथी महिला सीएम बन गई हैं। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की सुरक्षा देगी। Z श्रेणी में 22 पुलिसकर्मी रेखा गुप्ता की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
अरविंद केजरीवाल को मिली थी जेड प्लस सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद से दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी जेड सिक्योरिटी को सौंप दी गई है। ऐसे में अब से हमेशा उनकी सुरक्षा में कुल 22 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे, जिसमें एक एस्कॉर्ट टीम और 8 स्टैटिक आर्म गार्ड शामिल होंगे।
हालांकि, ये कहा जा रहा है कि रेखा गुप्ता को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना में कम सुरक्षा दी गई है। अरविंद केजरीवाल को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कमांडो भी शामिल होते हैं। जबकि रेखा गुप्ता को जेड सिक्योरिटी प्रदान की गई है।
क्या होती है जेड सिक्योरिटी
Z श्रेणी की सुरक्षा भारत में उच्च-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में से एक है, जो उन व्यक्तियों को दी जाती है जिनकी जान को संभावित खतरा होता है। यह सुरक्षा आमतौर पर वीआईपी, राजनेताओं, न्यायाधीशों, उद्योगपतियों और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को दी जाती है। Z श्रेणी की सुरक्षा में कुल 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), CRPF या राज्य पुलिस के जवान शामिल हो सकते हैं। इसमें एक एस्कॉर्ट वाहन रहता है, जो सुरक्षा घेरे को मजबूत करता है।
इसके अलावा 8 स्टैटिक आर्म्ड गार्ड किसी व्यक्ति के निवास या कार्यालय की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं। इस श्रेणी में तैनात सुरक्षाकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं और व्यक्ति के चारों ओर एक मजबूत सुरक्षा कवच बनाते हैं। Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाती है और उसकी यात्रा के दौरान भी सुरक्षा टीम उसके साथ रहती है।