कुंभ मेला जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, उसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए एक सुव्यवस्थित और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होती है। ऐसे में यूपी पुलिस ने कुंभ को लेकर एक सुरक्षा मॉडल तैयार किया है। जिसकी सराहना अब एमपी पुलिस ने भी की है। दरअसल, हाल ही में उज्जैन के अधिकारियों ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और यूपी पुलिस की तैयारियों का मूल्यांकन किया। जिसके बाद उन्होंने यूपी पुलिस की तारीफ की।
डीआईजी तरुण कौशिक ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में महाकुंभ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था और क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट जैसी तैयारियों को समझने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस दौरान यूपी के अफसरों ने एमपी के अफसरों को महाकुंभ में एआई के इस्तेमाल, क्राउड मेनेजमैंट और साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के बारे में बताया। सभी जानकारियों को हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश एटीएस के डीआईजी तरुण कौशिक ने कहा कि ये पूरा सुरक्षा मॉडल काफी कीबिले तारीफ है। दूसरे राज्यों की पुलिस को भी यूपी पुलिस के इस मॉडल को अपनाना चाहिए। आगे आने वाले समय में वो उज्जैन से पुलिसकर्मियों को यहां ट्रेनिंग के लिए अवश्य भेजेंगे, ताकि वहां भी इसी तरह का मॉडल अपनाया जा सके।
नया रिकॉर्ड बनाएगी यूपी पुलिस
इस दौरान प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, कुम्भ 2019 में यूपी पुलिस की सुरक्षा और सेवा की विदेशों तक सराहना हुई थी। यूपी पुलिस अन्य देशों और प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बन रही है। महाकुंभ-2025 में यूपी पुलिस एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाएगी।”