आषाढ़ माह के पहले सोमवार को मेरठ के हस्तिनापुर स्थित मां भद्रकाली सिद्धपीठ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा के इस विशेष दिन पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा स्वयं मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। मां भद्रकाली के प्राकृतिक पिंडी स्वरूप के दर्शन कर उन्होंने जनकल्याण की कामना की और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया।
एसएसपी को दी जानकारी
अकबरपुर इच्छाबाद के पास मध्य गंग नहर किनारे बसे इस ऐतिहासिक मंदिर में हर वर्ष आषाढ़ और माघ महीने के सोमवारों को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। महंत पर्णपुरी महाराज ने एसएसपी को मंदिर परंपराओं की जानकारी दी और उन्हें पूजा संपन्न कराई।
सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
पूजा के बाद एसएसपी विपिन ताडा ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महकार सिंह से चर्चा की और भीड़ प्रबंधन से लेकर ट्रैफिक व सुरक्षा इंतजामों तक सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी न रहे।