UP Police Recruitment: ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए जमकर हो रही वसूली, जारी हुए कार्रवाई के आदेश

Share This

यूपी में लगातार सामने आ रहे अवैध वसूली के मामलों पर रोक लगाने के लिए अब योगी सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। दरअसल, आजकल यूपी पुलिस में भर्ती चल रही है, ऐसे में युवा भारी तादाद में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अंतर्गत ये आदेश जारी हुआ है कि इन शिकायतों की सुनवाई के लिए हर तहसील में नोडल अफसर तैनात किए जाएंगे। इस बाबत अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने सभी डीएम को निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसलिए जारी हुआ आदेश

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विभाग में आजकल पुलिस भर्ती चल रही है। इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र काफी जरूरी होता है, जोकि तहसील से बनवाया जाता है। ऐसे में ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तहसीलों में भीड़ जुट रही है। इसी बीच यह शिकायतें आ रही थीं कि प्रमाणपत्र बनाने के लिए गिरोह सक्रिय हो गया है। दलालों के जरिए प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। इसके एवज में खूब अवैध वसूली भी हो रही है।

सख्ती से करें कार्रवाई

इन शिकायतों को संज्ञान में लेकर ही अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने सभी डीएम को सख्त आदेश जारी किए हैं। सुधीर गर्ग ने निर्देश दिए हैं कि तहसीलों में लेखपालों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उनके फोन नंबर भी चस्पा किए जाएं। अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो। साथ ही प्रमाणपत्र बनवाने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए हर तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। अगर कहीं अवैध वसूली पाई जाती है, तो सख्ती से इसका निपटारा करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *