कुछ ही दिनों में प्रयागराज जिले में आयोजित होने वाले माघ मेले की शुरुआत होने वाली है। इस मेले में शरीक होने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम करना पड़ता है। इसी के चलते प्रयागराज पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी तैयारी कर ली है। इसके अंतर्गत मेले में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये जा रहे है। अत्याधुनिक और ड्रोन कैमरे से पूरे मेले में सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
कुंभ मेले की तर्ज पर होगा आरंभ
जानकारी के मुताबिक, इस साल योगी सरकार ने पहले ही ये एलान कर दिया था कि माघ मेले का शुभारंभ कुंभ मेले के तर्ज पर ही किया जायेगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हनुमान मंदिर से लेकर पांटून पुलों के एंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर भी डीएफएमडी लगवाए जाएंगे। मेले में आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए भी तैयारी की गयी है। मेला क्षेत्र में तैनात बहुत से पुलिसकर्मियों को हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर दिया जाएगा। ताकि वो आसानी से जांच कर सकें।
किए जा रहे पुख्ता इंतजाम
मामले की जानकारी देते हुए जिले के अफसरों ने बताया कि माघ मेले के लिए सुरक्षा के संबंध में इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें आधुनिक तकनीक के साथ उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य पर्वों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्दनेजर जमीन से आसमान तक निगरानी करने की तैयारी है। हर जगह ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी, ताकि माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
इसके साथ ही स्नानार्थियों की सुरक्षा को 800 जवानों की तैनाती जल पुलिस के नेतृत्व में इस बार माघ मेले में स्नानार्थियों की सुरक्षा को 800 जवानों ने मेले में मोर्चा संभाल लिया है और नदी में होने वाले हादसों को रोकने के लिए मुस्तैद हो गए हैं।