कई सालों से UP POLICE के लिए चुनौती बने माफिया MUKHTAR की पत्नी अफशां अंसारी कर सकती है सरेंडर

Share This

 

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से लेकर राजधानी लखनऊ तक की पुलिस के लिए पिछले कई सालों से चुनौती बनी माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी अब आत्मसमर्पण कर सकती है। इसके लिए परिवार के लोग प्रयास में लगे हुए हैं।

आफ्शा को कर देना चाहिए सरेंडर

मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी जेल में बंद अब्बास अंसारी, फरार चल रहा मां अफशां अंसारी और भाभी निकहत को एक साथ लाने के प्रयास में है। उसने भाभी निकहत के साथ कासगंज जेल में बंद भाई अब्बास अंसारी से भी मिलकर ढाढस बंधाया था। वह अब्बास को पैरोल पर जेल से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है। इसके साथ ही गाजीपुर पुलिस की तरफ से 50 हजार और मऊ पुलिस की ओर से 25 हजार की इनामी मां आफ्शा अंसारी को भी सामने लाने की कोशिश कर रहा है।

कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया अपनाएं

उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिता की मौत के बाद मां नहीं पहुंच पाई थी। उमर ने कहा कि हम कानूनी तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं। आफ्शा जल्द ही सामने आ सकती है। उधर, मुख्तार के भाई व सासंद अफजाल अंसारी ने भी कहा कि अफशां अंसारी को सरेंडर कर देना चाहिए। उनके वकील कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया अपनाएं। इसमें अफशां के सरेंडर करने की संभावना बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *