यूपी के अलीगढ़ जिले में एक सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की बेटी को सिपाही की हरकतों की वजह से परेशान है। आरोप है कि शादी न करने पर सिपाही ने तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी है। इससे तंग आकर युवती ने पढ़ाई छोड़ दी है।
पूरे परिवार को मार डालेगा
सूत्रों ने बताया कि बन्नादेवी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त दारोगा की बेटी एसएससी की तैयारी कर रही है। सेवानिवृत्त दारोगा की ओर से पंजीकृत कराए गए मुकदमा में बताया गया कि आगरा जनपद के कागारोल थाना क्षेत्र के रमगढ़ा का रहने वाला सिपाही पवन चाहर इगलास थाने के बेसवां पुलिस चौकी पर पोस्टेड है। वह रोजाना बेटी को धमकाता है कि अगर शादी नहीं की तो पूरे परिवार को मार डालेगा।
ऐसे में पिछले माह 12 मार्च को युवती की मां ने फोन पर सिपाही को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। सिपाही ने कहा कि उसने अश्लील तस्वीरें बना ली हैं और इन्हें वायरल कर देगा। इसके बाद
हाथ पकड़कर खींचा और किडनैप
यूपी पुलिस के सिपाही पर आरोप है की 15 मार्च को जब युवती पड़ोस में बुआ के घर से वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में सिपाही ने उसे रोककर गाली-गलौज की और तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी दे डाली। 25 मार्च को युवती घर के गेट के सामने पड़ोसियों के साथ थी। तभी पड़ोस में रहने वाले पवन के दोस्त प्रमोद कुमार ने हाथ पकड़कर खींचा और किडनैप करने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान चीख-पुकार की वजह से आरोपी भाग गया। पुलिस के मुताबिक, सिपाही की मौसी का घर भी युवती के मोहल्ले में है। सिपाही का वहां आना-जाना था। इस बीच दोनों में 5 साल पहले प्रेम संबंध हो गए थे। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पवन व प्रमोद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जांच की जा रही है।