Lucknow Police की नई पहल, अब पुलिस कोर्ट के आदेशों की ऑनलाइन मिलेगी जानकारी

Share This

 

यूपी पुलिस लागातार ही फरियादियों की सहूलियत के लिए ऐसे काम करती है, जिस वजह से किसी को भी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ें। इसी क्रम में अब लखनऊ पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके अंतर्गत अब से पुलिस कमिश्नर, जेसीपी, एडीसीपी और एसीपी की कोर्ट के आदेशों के बारे में ऑनलाइन पता लग जाएगा। इसके बाद लोगों को थाने की दौड़ नहीं लगाने पड़ेगी। इस पहल के बाद थानेदार व अन्य अधिकारी भी अपराधियों के बारे में एक क्लिक पर पता कर लेंगे कि किसकी सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट में कुर्क हुई और किस पर गुण्डा एक्ट लगा।

बचेगी लोगों की मेहनत

जानकारी के मुताबिक, जब लखनऊ जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी, तब से ही जिले में पुलिस कमिश्नर, जेसीपी, एडीसीपी और एसीपी की कोर्ट भी लगती है। इसमें गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, कुर्की व अन्य महत्वपूर्ण आदेश पारित होते हैं। अभी सम्बन्धित व्यक्ति को अपने खिलाफ या पक्ष में हुये आदेश की प्रतिलिपि के लिये दौड़-भाग करनी पड़ती है, जिस वजह से कई बार कोर्ट में काफी भीड़ भाड़ हो जाती है। बहुत से लोगों को काफी दूर-दूर से इसके लिए चक्कर काटने पड़ते हैं।

इसी के लिए अब पुलिस की कोर्ट के सभी आदेशों को ऑनलाइन करने की व्यवस्था की जा रही है। इस पहल का सबसे बड़ा फायदा जिले के अफसरों को होने वाला है, क्योंकि इसके बाद अपराधियों के बारे में एक क्लिक पर पता किया जा सकेगा। इसकेे साथ ही ये यह भी व्यवस्था की जा रही है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले को प्रक्रिया पूरी होते ही उसे ई-मेल भी भेजा जायेगा।

मिलेगा कई परेशानियों से छुटकारा

मामले में जानकारी देते हुए जेसीपी-कानून-व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही आम लोगों को जो कई दस्तावेजों को लेने के लिये थाना स्तर व अन्य जगह पर चक्कर लगाने पड़ते हैं, इस परेशानी से भी आने वाले समय में छुटकारा मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *