रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हाई अलर्ट पर UP Police, DGP ने कप्तानों को दिए सख्त निर्देश

Share This

 

अयोध्या में होने वाले विशाल कार्यक्रम के लिए यूपी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, 22 जनवरी के दिन अयोध्या में बन रहे विशाल मंदिर में राम लला विराजमान किए जायेंगे। इस दौरान देश भर से कई दिग्गज वहां पहुंचने वाले हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एक मददेनहर उत्तर प्रदेश के DGP ने सूबे के तमाम पुलिस अफसरों को कुछ खास निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर किसी भी सूरत में न बिगड़े। इसके लिए उन्होंने चप्पे चप्पे पर निगरानी के आदेश जारी किए हैं।

न बिगाड़ने पाए माहौल

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस अफसरों को हिदायत दी है कि जिले में किसी भी घटना को नज़र अंदाज न किया जाए। घटना चाहे छोटी हो या बड़ी इसकी इत्तेला हर हाल में डीजीपी मुख्यालय को जरूर दी जाए। इसके साथ ही समाज और आम लोगों के बीच किसी भी सूरत में अराजकता फैलाने और अफवाहों को हवा देने वालों पर खासतौर पर नजर रखी जाए, ताकि कहीं भी माहौल बिगाड़ने न पाए।

नहीं माफ की जाएगी लापरवाही

डीजीपी ने प्रदेश भर के कप्तानों से कहा है कि खासतौर पर उन पोस्ट पर ध्यान दिया जाए, जिनका ताल्लुक राम मंदिर और उससे संबंधित पोस्ट पर है। इसके अलावा हर जिले के हाईवे पर खासतौर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए। उन्होंने साफ शब्दों में ये कह दिया है कि अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान अगर कहीं किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *