अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारीयां लगातार जारी है. 4 करोड़ लोगों को रामलला के दर्शन करगें. और श्रद्धालुओं को हर तरह से शुलभ दर्शन कराई जाएगी. श्रद्धालुओं के खाने रहने की व्यवस्था भी कराई जाएगी. ऐसे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा पर बयान दिया है कि अयोध्या कार्यक्रम पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
मार्ग पर जगह जगह CCTV
अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे है. अयोध्या के मार्गो रोड को सुरक्षित किया जा रहा है. सड़क पर 112 की गाड़ियां फुट पेट्रोलिंग कर रही है. अयोध्या मार्ग पर जगह जगह CCTV लगाए जा रहे है. ‘अयोध्या में 10 हजार से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए है’, ’17-18 तारीख से भारी वाहनों को डायवर्ड किया जा रहा है’, ‘रेल सुरक्षा के लिए अतिरिक पुलिस बल मुहैया कराया गया’, रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात-प्रशांत.
प्रशांत कुमार ने कहा
डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया है कि ISI एजेंट तहसीम शामली से गिरफ्तार हुआ है. तहसीम आतंकी कलीम का भाई है, तहसीम पाकिस्तान आता जाता रहा है. असलहा तस्करी का सिंडिकेट चला रहा था. ‘तहसीम उर्फ मोटा 2002 में पाकिस्तान गया था’.