13 साल पहले इजहार खान ने क्षेत्र में बकरियां और खेतों में खड़ी फसलों की चोरी कर जरायम की दुनिया में कदम रखा था। हरदोई और दिल्ली में अपराध की दुनिया में इजहार ने ‘छोटिया पठान’ के नाम से दहशत कायम की थी। लूटपाट, नशीले पदार्थो से लेकर असलहों की तस्करी में लिप्त होने के बाद फिर घरवार की तरफ पीछे मुड़कर नहीं देखा। गुरसहायगंज और हरदोई के थानों में एक-एक कर गैंगेस्टर समेत नौ मुकदमे दर्ज हो गए।
खेतों से फसलों की चोरियां कर अपराध जगत में
प्रदेश में कन्नौज की गुरसहायगंज कोतवाली के कस्बा समधन के मोहल्ला गोरी निवादा निवासी शातिर बदमाश इजहार खान के आतंक का गुरुवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में अंत हुआ। शातिर बदमाश इजहार खान के पांच भाई हैं। सबसे बड़ा भाई इंतसार, जानिसार, इकरार खान और छोटा भाई आजम खान है। इजहार खान ने 15 साल उम्र से चोरियां शुरू कर दी थीं। वर्ष 2010 में उसने क्षेत्र में बकरियां चोरी और किसानों के खेतों से फसलों की चोरियां कर अपराध जगत में कदम रखा था। पुलिस ने सबसे पहले उसके खिलाफ चोरी की योजना बनाने धारा 401 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जेल से छूटने के बाद नशीले पदार्थो और असलहों की तस्करी शुरू कर दी।
पठान पर अन्य जनपदों में भी मुकदमे दर्ज
कन्नौज पुलिस के अनुसार, इस दौरान वह कुछ दिनों तक हरदोई में रहा था। इसके बाद दिल्ली में ऑटो चलाने के साथ-साथ वारदातों को अंजाम देने लगा। अपराध के क्षेत्र में उसे लोग ‘छोटिया पठान’ के नाम से जानते थे। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए इजहार खान उर्फ छोटिया पठान पर अन्य जनपदों में भी मुकदमे दर्ज हैं। उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है। गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2012 में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज करते हुए गैंगस्टर कार्रवाई की। वर्ष 2021 में पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद कर जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद लॉकडाउन के समय से वह अंडरग्राउंड हो गया था।
बेंच दी थी जमीन तो भाइयों ने घर से भगाया
यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए इजहार खान ने वर्ष 2020 में अपने हिस्से की जमीन बेंच दी थी। 12 अप्रैल 2023 को बड़े भाई जानिसार ने एसपी को प्रार्थन पत्र दिया था। इसमें बताया था कि इजहार आपराधिक प्रवृत्ति का है। इससे सभी भाइयों ने उससे नाता तोड़ लिया है। मकान बेंचकर वह गलत आदातों में पैसा बर्बाद कर रहा है।
पहली पत्नी छोड़कर भाग गया था इजहार
शातिर इजहार ने कांशीराम कालोनी में रहने वाली युवती से 2013 में शादी की थी। इसके बाद वह पत्नी के साथ हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना के मटियामऊ में मकान बनाकर रहने लगा था। 2020 में मटियामऊ में मकान बिक्री कर पत्नी को छोड़कर वह दिल्ली भाग गया था। इसके बाद छिबरामऊ कस्बा में रहने वाली युवती से उसने शादी की और दिल्ली में ही दूसरी पत्नी और एक बेटे के साथ रहने लगा था।
दिल्ली में रची थी लूट की साजिश
दिल्ली में इजहार आटो चलाता था। पड़ोस में रहने वाले तालिब से उसकी दोस्ती थी। तालिब भी दिल्ली में आटो चलाता था। करीब एक माह पूर्व तालिब और इजहार ने लूटपाट की साजिश रची थी। तालिब ने बताया था कि खाला का बेटा अय्याज रोजाना दुकान से लाखों का जेवर लेकर घर लौटता है। इससे दोनों लूटपाट की साजिश रची और समधन आकर पांच जनवरी को अय्याज काे गोली मारकर 20 लाख की लूटपाट की।
कुख्यात इजहार खान पर दर्ज नौ आपराधिक मुकदमे
-वर्ष 2010 में धारा 401 के तहत थाना गुरसहायगंज
-वर्ष 2010 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुरसहायगंज
-वर्ष 2010 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गुरसहायगंज
-वर्ष 2010 धारा 110G थाना गुरसहायगंज
-वर्ष 2011 धारा 379,411 थाना गुरसहायगंज
-वर्ष 2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुरसहायगंज
-वर्ष 2012 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना गुरसहायगंज
-वर्ष 2020 धारा 392,411 थाना सांडी जनपद हरदोई
-वर्ष 2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गुरसहायगंज