भारत-कनाडा तनाव के बीच NIA ने जारी 43 गैंगस्टर्स की लिस्ट, देखें नाम

Share This

भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को कनाडा से संबंध रखने वाले आतंकी गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े 43 व्यक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. एनआईए ने 43 कुख्यात अपराधियों की फोटी जारी कर इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार समेत अन्य डिटेल की जानकारी लोगों से मांगी है. एनआईए ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास इन लोगों से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वह NIA से शेयर करें.

एनआईए द्वारा जारी की गई पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह, काला जठेरी उर्फ संदीप, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और जोगिंदर सिंह की तस्वीरें उनके नाम के साथ साझा की गई हैं. उनमें कई भारत की जेल में बंद हैं तो कुछ भारत से फरार होकर विदेशों से भारत में आंतक फैला रहे हैं. इसमें जोर देकर कहा गया है कि इनमें से कई गैंगस्टर कनाडा में स्थित हैं. एनआईए ने लोगों से इस लिस्ट के गैंगस्टर्स उनके सहयोगियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसायों के बारे में डिटेल शेयर करने का भी अनुरोध किया.

एनआईए की लिस्ट में इन गैंगस्टर्स के नाम

एनआईए ने जिन गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की उनमें अर्शदीप डाला, लखबीर सिंह लांडा, गोल्डी बराड़, लारेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, अनमोल बिश्नोई, काला जठेड़ी, विरेंद्र प्रताप, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार, राज कुमार, अनिल चिप्पी, मोहम्मद सहबाज अंसारी, सचिन थापन, विक्रांत सिंह, दरमन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दलीप कुमार, प्रवीण वाधवा, युद्धवीर सिंह, विकास सिंह, गौरव पटयल, सुखप्रीत सिंह, अमित डागर, कौशल चौधरी, आसिफ खान, नवीन डबास, छोटू राम, जगशीर सिंह, सुनील बालियान, दलेर सिंह, दिनेश शर्मा, मनप्रीत सिंह, हरीओम, हरप्रीत, सखबीर सिंह, इरफान, सन्नी डागर, भूपेंद्र सिंह, संदीप, सुखदोल सिंह, गुरपिंदर सिंह, नीरज का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *