कानपुर ब्लास्ट के बाद पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई, SHO समेत पांच निलंबित, CO और ACP का तबादला

Share This

कानपुर के मेस्टन रोड ब्लास्ट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। हादसे के बाद जांच में सामने आई लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलगंज थाने के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, क्षेत्राधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और एसीपी का ट्रांसफर भी कर दिया गया है।

कल शाम हुआ था विस्फोट

दरअसल, बुधवार शाम मेस्टन रोड स्थित खिलौने की दुकान में धमाका हुआ था, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। शुरुआती जांच में पता चला कि दुकान और आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में पटाखे अवैध तरीके से जमा किए गए थे। प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचते ही लगभग एक क्विंटल पटाखे बरामद हुए। हादसे के बाद स्पष्ट हुआ कि इलाके की पुलिस ने इस अवैध भंडारण पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

इसी लापरवाही को देखते हुए कमिश्नर ने सख्त एक्शन लिया। ब्लास्ट के बाद से ही पुलिस ने मिश्री बाजार इलाके में सघन छापेमारी शुरू कर दी है। दो गोदाम सील किए गए हैं, जबकि करीब 18 दुकानों में तलाशी जारी है।

अवैध पटाखा कारोबार चलाने वाले मुख्य आरोपी परवेज और उसके बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी तारिक की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा ये

कमिश्नर ने बताया कि फोरेंसिक जांच में ब्लास्ट को “लो इंटेंसिटी” बताया गया है और किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, यह स्पष्ट हो गया है कि हादसा अवैध पटाखों के स्टॉक की वजह से हुआ।

उन्होंने कहा कि अब पूरे शहर में अवैध पटाखा कारोबार पर विशेष अभियान चलेगा। जहां भी इस तरह का भंडारण पाया गया, वहां जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *