UP में इस जिले के कप्तान हैं सबसे अमीर, इन जिलों के कप्तानों के पास खुद का मकान तक नहीं

Share This

उत्तर प्रदेश के 68 जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों (एसपी) की संपत्ति को लेकर हाल ही में सामने आई रिपोर्ट ने कई हैरान करने वाले तथ्य उजागर किए हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार को दिए गए संपत्ति विवरण के आधार पर सामने आई है। सभी एसपी अधिकारियों ने अपना ब्योरा सौंपा, जिसमें कुछ के पास करोड़ों की संपत्ति है, तो कुछ ऐसे भी हैं जिनके पास खुद का घर तक नहीं है।

कन्नौज एसपी हैं सबसे अमीर

जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक चर्चा कन्नौज के एसपी की संपत्ति को लेकर हो रही है, जिनके पास 31 एकड़ कृषि भूमि है। यह संपत्ति उन्हें राज्य के सबसे संपन्न एसपी अधिकारियों में शामिल करती है। वहीं, हाथरस और शाहजहांपुर के एसपी भी करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियों के मालिक पाए गए हैं। इनके पास फ्लैट, गाड़ियां और अन्य निवेश भी दर्ज हैं।

इसके विपरीत, 22 एसपी ऐसे भी हैं जिनके पास खुद का मकान नहीं है। हालांकि इनमें से कई अधिकारियों ने जमीन, फ्लैट या अन्य संपत्तियों में निवेश जरूर किया है, लेकिन स्थायी आवास उनके नाम नहीं है। यह असमानता बताती है कि अधिकारी की तैनाती, पारिवारिक पृष्ठभूमि और व्यक्तिगत निवेश निर्णय उनके आर्थिक स्तर को प्रभावित करते हैं।

अच्छी पहल मानी जा रही ये पारदर्शिता

रिपोर्ट बताती है कि यूपी पुलिस महकमे में संपत्ति को लेकर भारी असमानता है। कुछ अधिकारी काफी संपन्न हैं, तो कुछ अब भी सामान्य जीवनशैली के साथ नौकरी कर रहे हैं। यह पारदर्शिता अच्छी पहल मानी जा रही है, जिससे सिस्टम में जवाबदेही और ईमानदारी को बल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *