उत्तर प्रदेश में चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरो पर है लेकिन इस बिच एक सीट पुरे प्रदेश में चर्चा में रहने वाली है। जिसका नाम है जौनपुर नाम तो सुना ही होगा…. 24 के चुनाव से पहले ये नाम आपको और भी सुनाई देने वाला है और चर्चा हो भी क्यों न क्योंकि सूत्रों की माने तो इस सीट से जहां बाहुबली धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है तो वहीं उनके खिलाफ दूसरी तरफ पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के लड़ने की भी सम्भावना जताई जा रही है।
बाहुबली VS पूर्व आईएएस
यूपी की ये लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है और चर्चा का कारण है यहाँ से लोकसभा चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे बाहुबली धनंजय सिंह और आईएएस से इस्तीफा देकर एक्टर और जल्दी में नेता बने अभिषेक सिंह… दोनों जौनपुर से अपनी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे है… तो इस बार तय माना जा रहा है की जौनपुर की चुनावी लड़ाई बाहुबली VS पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के बीच होने जा रही है। जौनपुर से कौन उम्मीदवार होगा? अब यह सवाल उठने लगा है… दरअसल, आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा मंजूर होने के बाद एनडीए की ओर से उनको उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है…वहीं जौनपुर को अपनी कर्मभूमि बताने वाले बाहुबली धनंजय सिंह भी नितीश कुमार की पार्टी से इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे है।
धनंजय सिंह JDU के प्रदेश अध्यक्ष
बाहुबली धनंजय सिंह जौनपुर से पहले भी सांसद रह चुके हैं। लेकिन अगर बात बीजेपी की करि जाये तो बीजेपी को इस सीट पर अब तक उस स्तर की सफलता नहीं मिली है। ऐसे में बीजेपी इस सीट से धनंजय सिंह पर दांव लगा सकती है और यह सीट नीतीश कुमार के खाते में दी जा सकती है। आपको बता दे कि धनंजय सिंह JDU के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। वहीं आईएएस अभिषेक सिंह भी जौनपुर में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। अभिषेक सिंह ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और वहीं से अब वह नेता बनने की राह पर निकल चले। उन्होंने आईएएस ले पद से पिछले साल इस्तीफा दे दिया था जिसे यूपी सरकार ने स्वीकार कर लिया है। ऐसे में उनके राजनीति में आने की चर्चा के बिच जौनपुर सीट से दावेदारी भी मानी जा हैं। जौनपुर के लोगों को राम मंदिर दर्शन के लिए भेजकर वे भाजपा की राजनीति में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते दिखे हैं।