भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और आचार संहिता लगने पर उसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल और आयोग की पूरी टीम लखनऊ पहुंची हुई जहां मीटिंग और चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी है।
जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त के साथ बैठक
भारत निर्वाचन आयोग की टीम अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया और इसके बाद प्रदेश भर के जिला अधिकारियों और मंडल आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक भी की जाएगी। लगभग 6 घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारी और मंडला आयुक्त को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि आगामी चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ने पर फोकस करने के साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद उसका सख्ती से पालन भी करना है।
3 साल से ज्यादा तैनात अधिकारियों को हटाएंगे
भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने युवाओं और महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पानी, पंखा, बिजली, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने फिर कहा, तीन साल से अधिक समय से तैनात अधिकारी हटाएं। भारत निर्वाचन आयोग के तीन सदस्य टीम के दौरे का आज तीसरा दिन है। आज लखनऊ के योजना भवन से मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन का फ्लैगऑफ किया गया। कुछ देर में आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।