ELECTION 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को Y कैटेगरी की मिली सुरक्षा

Share This

 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में इस समय सभी पार्टियां जोरो -शोरों से जुटी हैं। BSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2023 में अपना उत्तराधिकारी के तौर पर अपने भतीजे आकाश आनंद का नाम घोषित कर दिया था। उनके इस निर्णय ने पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा दिया था।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे

केंद्र सरकार ने अब बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है। मायावती भी इस वक्त लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं साथ ही उनके 28 साल के भतीजे आकाश आनंद भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आपको बता दें गृह मंत्रालय द्वारा़ जेड प्लस और वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देश के कुछ ही VIP और VVIP और दी जाती है और मायावती के भतीजे आकाश आनंद को Y कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में अब इसकी चर्चा भी शरू हो गई है।

क्या होती है Y कैटेगरी की सुरक्षा

Y श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी प्रदान किया जाता है। भारत में इस श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *