उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे आईपीएस मुकुल गोयल सेवानिवृत्त हो चुके हैं वो वर्तमान समय में DG सिविल डिफेंस के पद पर तैनात हैं। मुकुल गोयल जून 2021 से करीब 11 महीने तक यूपी के डीजीपी पद पर रहे थे।
हुए रिटायर मुकुल गोयल
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में जब-जब नए डीजीपी के चयन की बात उठती है तो 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल का नाम सबसे ऊपर रहता है। इसके पीछे इसके पीछे की वजह थी, कि मुकुल गोयल प्रदेश के सबसे सीनियर अफसर हैं। ऐसे में कई बार ऐसी खबरें भी आईं कि, अब इन्हें यूपी पुलिस का डीजीपी बनाया जाएगा, लेकिन ये खबरें सिर्फ अफवाह रहीं। आपको बता दें कि, योगी सरकार ने जून 2021 में उन्हें डीजीपी बनाया लेकिन योगी सरकार ने 11 मई को उन्हें अचानक शासकीय कार्यों की अवहेलना करने व विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया। इसके बाद से वो DG सिविल डिफेंस के पद पर तैनात हैं। आज वो इस पद से ही रिटायर हो जाएंगे।
रह चुके हैं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
मुजफ्फरनगर के रहने वाले आईपीएस मुकुल गोयल आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ में एसएसपी रहे। इसके अलावा कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। वे यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर भी रहे हैं। डीजीपी रहने के दौरान उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिससे पुलिस विभाग की कार्यशैली में भी बदलाव आया था।