उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. UP में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच CM योगी ने राजभवन पहुँचकर राज्यपाल से भेंट की.सूत्रों का कहना है की शपथ ग्रहण समारोह लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले किसी भी वक्त हो सकता है .
सूत्रों के अनुसार योगी कैबिनेट
दिल्ली में BJP कोर कमेटी बैठक के बाद यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज है. बैठक में सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के आसार हैं. ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और NDA में शामिल हुई RLD से मंत्री बनाने की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार योगी कैबिनेट में 6 नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. हालाँकि, बीते साल 2023 के अक्टूबर से ही विस्तार की अटकलें चल रही हैं लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है. इसको लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि अगर राजपाट नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा.
2 नए कैबिनेट मत्री और 3 राज्य मंत्री
प्रदेश सर्कार के मंत्रिमंडल विस्तार में ओपी राजभर के अलावा, राष्ट्रीय लोकदल के 9 विधायकों में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि 10 मार्च तक कैबिनेट का विस्तार संभव है. सूत्रों के अनुसार 2 नए कैबिनेट मत्री और 3 राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. उधर, उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार पर राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि ‘यह पार्टी के शीर्ष नेताओं का निर्णय है. स्थिति के अनुसार, वे अंतिम निर्णय लेंगे. मैं क्या कह सकता हूं कि हम इसे स्वीकार करेंगे और उसके अनुसार काम करेंगे।