उत्तर प्रदेश कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल को हाल ही में राज्य सरकार से केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त हुआ है। ये कदम दर्शाता है कि आने वाले समय में 2011 बैच के अफसरों का केंद्रीय सेवाओं में दबदबा और भी मज़बूत हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में भी कई प्रमुख केंद्रीय पदों पर उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी नियुक्त हैं, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि यूपी कैडर की केंद्रीय प्रशासन में सशक्त उपस्थिति बनी हुई है।
आईपीएस हेमंत कार्यशैली से जीतते हैं लोगों का दिल
आपको बता दें कि आईपीएस हेमंत कुटियाल अपनी पारंपरिक पुलिसिंग से इतर कार्यशैली के लिए भी जाने जाते हैं। जनपदों में तैनाती के दौरान उन्होंने जनसेवा और पुलिसिंग में संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। वे अक्सर रात के समय अकेले बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने निकलते थे। कई बार उन्होंने सामान्य वेश में थानों का औचक निरीक्षण किया और लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई भी की।
कमजोर वर्गों की करते हैं सेवा
इसके अलावा, वे समाज के कमजोर वर्गों की सहायता कर अन्य पुलिसकर्मियों को भी सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहे। उनके कार्यकाल में पुलिस की छवि सुधारने और जनता के साथ विश्वास का रिश्ता मज़बूत करने की दिशा में कई सकारात्मक प्रयास हुए। अब जब वे केंद्र सरकार की सेवा में जा रहे हैं, तो उम्मीद है कि वे वहां भी अपनी संवेदनशील, सक्रिय और प्रतिबद्ध कार्यशैली से प्रभाव छोड़ेंगे।