IPS ध्रुवकांत ठाकुर ने ADG मेरठ जोन का चार्ज संभाला

Share This

 

नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। दरअसल, पुलिस विभाग ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अन्य स्थानों पर तैनात सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के अनुसार IPS ध्रुवकांत ठाकुर को मेरठ जोन का नया एडीजी बनाया गया जिसके बाद बुधवार देर शाम IPS ध्रुवकांत ठाकुर ने मेरठ जोन के एडीजी का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले IPS ध्रुवकांत ठाकुर भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड लखनऊ में तैनात थे।

कौन हैं IPS डीके ठाकुर

जानकारी के मुताबिक, 1994 बैच के आईपीएस अफसर ध्रुव ठाकुर की पुलिस अधिकारियों में अलग पहचान है। लोगों की मानें तो वो हर हालत में फरियादियों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने दफ्तर में ही मौजूद रहते हैं। वो लोगों की समस्या का निस्तारण भी काफी जल्दी करते हैं। उनके कार्यकाल की बात करें तो इसे पहले IPS ध्रुवकांत ठाकुर राजधानी लखनऊ के कमिश्नर के पद पर तैनात रह चुके हैं। बीएसपी चीफ मायावती के शासनकाल में ठाकुर लखनऊ के एसएसपी और डीआईजी के पद पर तैनात थे। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भी काम किया है। राजधानी में अपने सवा साल से ज्यादा के कार्यकाल में उन्होंने क्राइम तथा लॉ ऐंड ऑर्डर पर शानदार काम किया था। वह नियमित रूप से दफ्तर में बैठकर सालों से लंबित मामलों को निपटाते थे।

दिया था 6 थानों का प्रस्ताव

इसके साथ ही लखनऊ में उन्होंने जो पुलिसकर्मियों के लिए काम किया है, उसकी वजह से लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। दरअसल, उन्होंने राजधानी में 6 नए थानों का प्रस्ताव भी तैयार किया था। शासन से आदेश मिलने के बाद पीजीआई, गौतमपल्ली, जानकीपुरम, पारा चौकी, विभूति खंड और इंदिरानगर की स्थापना कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *