हाथरस मुठभेड़: कल्पिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ लुक्का गिरफ्तार, 1 लाख का था इनामी

Share This

हाथरस जिले में चर्चा का केंद्र बना कल्पिता हत्याकांड आखिरकार अपने अंतिम मोड़ की ओर बढ़ रहा है। इस मामले के मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ लुक्का को पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि इस शातिर अपराधी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

ऐसे हुई मुठभेड़

गिरफ्तारी शुक्रवार को मथुरा-बरेली हाइवे पर अहबरनपुर रोड के पास हुई, जहां पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की। आरोपी गुलशन ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी, और उसे मौके पर ही धर दबोचा गया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी मामूली चोटें आईं। घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।

20250627 115105

इस मामले में था फरार

14 जून 2025 को हाथरस की सदर तहसील के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब 24 वर्षीय युवती कल्पिता शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपनी मां के साथ बाजार से लौट रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

20250627 115103

इस हत्याकांड में अब तक तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। मुख्य आरोपी गुलशन की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस का कहना है कि केस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है, और जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

एसपी ने दी जानकारी 

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी के पास से जो रिवॉल्वर बरामद हुई है, वह 2023 में कल्पिता के पिता के घर से चोरी की गई थी।

20250627 115104

इससे साफ है कि अपराधी पहले से ही पीड़ित परिवार को टारगेट कर रहा था। पुलिस की इस सटीक और साहसी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह चौकन्नी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *