पूर्व DGP आर के विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त समेत इन लोगो को राज्यपाल ANANDIBEN PATEL ने दिलाई शपथ

Share This

 

लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर यूपी पुलिस के पूर्व DGP आर के विश्वकर्मा व सभी सूचना आयुक्तों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शासन ने हाल में पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त व इनके साथ ही पत्रकार, अधिवक्ता व समाज के विभिन्न क्षेत्र के दस लोगों को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था।

 

Image

 

सभी औपचारिक रूप से सूचना आयोग

राज्य सूचना आयोग के लिए चयनित मुख्य सूचना आयुक्त व 10 राज्य सूचना आयुक्तों का शपथ ग्रहण आज सुबह राजभवन में संपन्न हुआ। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पूर्व डीजीपी आर के विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। इसी तरह मो. नदीम, वीरेंद्र सिंह, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार, राकेश कुमार, दिलीप अग्निहोत्री, राजेन्द्र कुमार सिंह, पदम द्विवेदी, शकुंतला गौतम, गिरजेश कुमार चौधरी और स्वतंत्र प्रकाश को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद सभी औपचारिक रूप से सूचना आयोग में कामकाज शुरू करेंगे।

 

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *