लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई हो लेकिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या धाम से चुनावी शंखनाद करेंगे। गुरुवार को पहले मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी में बजरंगबली फिर राम जन्मभूमि जाकर रामलला का पूजन करेंगे। जिसके बाद सीएम योगी की रैलियों की शुरुआत विधिवत शुरू हो जाएगी। सीएम योगी की हर रोज तीन जिलों में जनसभाएं करने की तैयारी है। हालांकि बुधवार के दिन सीएम योगी की उन्नाव, फर्रुखाबाद और बरेली में होगी जनसभाएं होंगी।
कब, कहां होंगी रैलियां
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी की 14 मार्च को अयोध्या, अम्बेडकरनगर और गोंडा में रैलियां प्रस्तावित हैं। 15 मार्च को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में रैलियों की योजना है। अयोध्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा की सफलता के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी की हर रोज तीन जिलों में जनसभाएं करने की तैयारी है।
योगी चुनावी तैयारियों में जुटे
मुख्यमंत्री योगी ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों के बीच जिले-जिले जाकर विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उद्घाटन-शिलान्यास का सिलसिला चुनाव कार्यक्रमों के एलान तक जारी रहने की संभावना है। सीएम ने इस अभियान के जरिए जनता के बीच जाकर विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का एहसास कराया और विपक्षी दलों के सवालों के जवाब भी दिए। अब जबकि चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा किसी भी दिन होने की अटकलें हैं, उससे पहले योगी की रैलियों का कार्यक्रम तैयार है।