शनिवार रात गाजियाबाद की सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी ने दो बदमाशों की बड़ी साज़िश पर पानी फेर दिया। विजयनगर थाना क्षेत्र में देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक बाइक सवार जोड़ी देखकर शक हुआ। जब उन्हें रोकने की कोशिश हुई तो दोनों युवक बाइक मोड़कर आर्मी ग्राउंड की तरफ भागने लगे। पीछे लगी पुलिस ने पीछा तेज किया, तभी बाइक स्लिप हो गई और दोनों बदमाश ज़मीन चाटते नज़र आए।
एक के पैर में लगी गोली
गिरते ही गोलियों की आवाज़ गूंजी — पुलिस ने आत्मसमर्पण को कहा तो बदले में बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक गोली कबीर नाम के बदमाश के पैर में जा लगी। घायल हालत में वह तड़पते हुए बोला, “अब नहीं करूंगा चोरी… एक मौका और दे दो!” वहीं उसका साथी सचिन चौधरी मौके से भागने की कोशिश में पकड़ा गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों NCR में सक्रिय एटीएम लुटेरे हैं, जो गैस और ऑक्सीजन सिलेंडर के ज़रिए एटीएम काटकर कैश उड़ाने में माहिर हैं। एक दिन पहले भी वो एक एटीएम को निशाना बना चुके थे, लेकिन अलार्म बजने पर जान बचाकर भागना पड़ा था।
एसीपी ने दी जानकारी
एसीपी रितेश त्रिपाठी के अनुसार बदमाशों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, सिलेंडर, धारदार हथियार, लाल मिर्च पाउडर, बाइक और अन्य औजार बरामद हुए हैं — जो लूट की तैयारी के साफ सबूत हैं। पुलिस अब इनके पुराने कारनामों की फाइलें खंगाल रही है।